एक किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
चंदौली। शहाबगंज पुलिस ने शुक्रवार की रात चेकिंग के दौरान सेमरा गांव के समीप लेवा-इलिया रोड पर यात्री प्रतीक्षालय से तस्कर को धर-दबोचा। उसके पास एक किलो 25 ग्राम गांजा के साथ ही .315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। थाने लाकर पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया गया।
एसओ मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस आगामी त्योहारों के मद्देनजर शुक्रवार की रात संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सेमरा गांव के समीप यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति झोला लिए खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देखकर सरकाने का प्रयास करने लगा। संदेह के आधार पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर झोले की तलाशी ली तो एक किलो 25 ग्राम गांजा और तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया।
तस्कर पांचू नट मूलरूप से गाजीपुर जिले के जमानियां थाना के दिलदारनगर का रहने वाला है, फिलहाल शहाबगंज में ही रह रहा था। पुलिस को बताया कि बिहार से गांजा की खेप लाकर जनपद समेत आसपास के जिलों में बेचता था। इससे अच्छी कमाई होती थी। पुलिस टीम में एसआइ अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर, कांस्टेबल शशिकांत सरोज व शब्बीर अहमद शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।