240 शीशी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने गुरुवार की रात लोकमनपुर रेलवे फाटक से तस्कर को 240 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में था। इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में कोतवाल लक्ष्मण पर्वत हमराहियों के साथ लोकमनपुर रेलवे गेट के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति को 240 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा।
पकडे गए व्यक्ति की पहचान गाजीपुर जिले के करंडा थाना के सिकंदरपुर गांव निवासी रोहित सिंह के रूप में हुई। तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में था। पुलिस को पूछताछ में बताया कि यूपी से शराब ले जाकर बिहार में बेचता है। इसके बदले अच्छे पैसे मिलते हैं। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।