पुलिस ने पांच गोवंश कराया मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। नौगढ़ थाने की पुलिस ने शनिवार को लौवारी कला मोड़ के समीप पांच गोवंश को तस्करों के चुंगल से मुक्त कराया। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपित फरार हो गया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। 

विधानसभा चुनाव में कानून व्यस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस क्षेत्र में चक्रमण कर रही थी। इसी दौरान लौवारी मोड़ के पास पांच तस्कर गोवंश को लेकर पैदल ही आते दिखे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धर-दबोचा। पुलिस गोवंश को थाने ले आई। इसके बाद पालने के लिए ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया। तस्करों की पहचान सोनभद्र जिले के थाना रावर्ट्सगंज के सिद्धी गांव निवासी कन्हैया चौहान व बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चैनपुर थाना के घटमापुर निवासी सुशील बिंद के रूप में हुई। दोनों पशुओं को लेकर बिहार जाने की फिराक में थे। उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद, अनंत कुमार भार्गव, कांस्टेबल शिवजनक वर्मा, कोमल सिंह रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story