पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने बार्डर पर अवैध शराब के साथ तस्कर को पकड़ा, बैग में भरकर ले जा रहा था बिहार

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सतर्क है। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को यूपी-बिहार सीमा पर नौबतपुर स्थित पुलिस बूथ के पास शातिर तस्कर को पकड़ा। उसके पास से बैग में 48 पाउच अवैध शराब बरामद की गई। तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में था। 

 

सीमा पर पुलिस व आबकारी विभाग की ओर से बैरियर लगाकर निगरानी की जा रही है। बुधवार को एक व्यक्ति झोला लेकर आता दिखा। संदिग्ध मालूम पड़ने पर पुलिस व आबकारी विभाग के कर्मियों ने रोककर उसके बैग की तलाशी ली तो 48 पाउच अवैध शराब बरामद की गई। गिरफ्तार तस्कर विश्वामित्र पासवान रोहतास जिले के कोचस थाना के रुपी बांध गांव का रहने वाला है। पुलिस को पूछताछ में बताया कि शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में था। यूपी से शराब ले जाकर बिहार में बेचता है। इससे अच्छी आमदनी होती है। पुलिस ने पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। टीम में एसओ उदय प्रताप सिंह, आबकारी निरीक्षक संगीता जायसवाल, उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय, कांस्टेबल गौरव सिंह, आबकारी विभाग के हेड कांस्टेबल लल्लन बिंद, शिशु कुमार राय व राकेश तिवारी शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story