खुर्माबाद रोड व शिवसागर रोड स्टेशनों के बीच 6 घंटे में किया गया लघु रेल पुल का पुनर्निर्माण

East Central Railway zone
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता : धर्मेंद्र कुमार 

चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने हेतु निरंतर कार्यरत है। मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेल अवसंरचनाओं का निरंतर विकास, उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को ट्रैक सेफ्टी और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डीडीयू मंडल के डीडीयू-गया रेलखंड में खुर्माबाद रोड व शिवसागर रोड स्टेशनों के बीच स्थित एक पुराने लघु रेल पुल के स्थान पर नए लघु रेल पुल का निर्माण किया गया। 

डीडीयू मंडल के डीडीयू-गया रेलखंड में खुर्माबाद रोड व शिवसागर रोड स्टेशनों के बीच स्थित एक पुराने लघु रेल पुल के ऊपर से रेल लाइन हटाते हुए लगभग 120 वर्ष पुराने इस लघु रेल पुल के ढांचे को ध्वस्त करने के बाद नए पुल हेतु प्रीकास्ट आरसीसी बॉक्स व उनके स्लैब स्थापित किये गये। सटीक कार्ययोजना एवं समन्वय के साथ इस रेल पुल के पुनर्निर्माण का कार्य मात्र 6 घंटे के ट्रैफिक ब्लॉक में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। 

इस पुल के पुनर्निर्माण कार्य के दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) एच सी यादव, वरीय मंडल अभियंता सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी कार्यस्थल पर उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story