शहाबगंज : हास्टल निर्माण में घटिया ईंट का प्रयोग, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रुकवाया काम, कार्यदाई संस्था पर होगी कार्रवाई 

CHANDAULI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। शहाबगंज ब्लाक के बयापुर गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के हास्टल के निर्माण में कार्यदाई संस्था की ओर से घटिया ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा था। निर्माण कार्य में व्यापक स्तर पर धांधली की जा रही थी। शिकायत के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने सोमवार को निर्माणाधीन भवन की जांच की तो अनियमितता की पुष्टि हो गई। 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। वहीं कार्यदाई संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। 

बयापुर में हास्टल का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से शिकायत की थी कि ठेकेदार की ओर से घटिया ईंट लगाई जा रही। वहीं मानकों की भी अनदेखी की जा रही है। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने ईंट आदि की जांच की तो ग्रामीणों के आरोपों की पुष्टि हो गई। दोयम दर्जे की ईंट का प्रयोग किया जा रहा था। 

इसके अलावा मानक के अनुरूप बीम व पीलर भी नहीं बनाए गए थे। भवन की नींव मात्र 14 इंच ही खोदी गई थी। सीमेंट और बजरी का अनुपात भी सही नहीं मिला। ठेकेदार की ओर से मानक के विपरीत काम कराया जा रहा था। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। वहीं तत्काल काम रुकवा दिया। 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने कहा कि हास्टल के निर्माण में व्यापक स्तर पर धांधली की जा रही थी। इस पर निर्माण रुकवा दिया गया है। जांच में प्रथम दृष्टया घोर अनियमितता पाई गई है। कार्यदाई संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों को कदापि बख्शा नहीं जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story