शहाबगंज पुलिस ने पाक्सो एक्ट का आरोपित को किया गिरफ्तार
चंदौली। शहाबगंज पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र भूसीकृत पुरवा गांव के समीप पाक्सो एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। उसको थाने लाकर विधिक कार्रवाई करने के बाद चालान कर दिया गया।
आरोपित मसोई गांव निवासी यशवंत सिंह ने गांव निवासिनी नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के इरादे से घर में घुस गया था। बालिका के शोर मचाने के बाद मारपीटकर उसे घायल कर फरार हो गया था। बालिका के परिजनों की तहरीर पर शहाबगंज थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस काफी दिनों से आरोपित की तलाश कर रही थी।
मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित भूसीकृतपुरवा गांव के पास मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे धर-दबोचा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आनंद प्रजापति, कांस्टेबल शब्बीर अहमद, रुद्रप्रताप, सर्वजीत सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।