हाईवे किनारे खड़े ट्रक से स्कार्पियो की टक्कर, एक की मौत, चार घायल
चंदौली। सदर कोतवाली के जगदीश सराय गांव के समीप शनिवार की सुबह से हाईवे किनारे खड़े ट्रक से स्कार्पियो की टक्कर हो गई। इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक के अंदर घुसी स्कार्पियो को बाहर निकाला। इसके बाद गैस कटर से गाड़ी काटकर घायलों को बाहर निकाला गया।
एंबुलेंस के जरिए घायलों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं चार घायलों का इलाज जारी है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बिहार प्रांत के बक्सर जिले के निवासी सनी कुमार (30), पटना के बिहटा थाना के लई निवासी धनंजय (27), जिनपुड़ा के मनीष कुमार (40), फेकू (35) व श्रीमन्नारायण (30) स्कार्पियो से 19 अगस्त को घर से निकले थे। वाराणसी स्थित विश्वनाथ मंदिर व विंध्याचल मंदिर में दर्शन करने के बाद शनिवार की सुबह स्कार्पियो से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच नेशनल हाईवे पर जगदीश सराय गांव के समीप किनारे खड़े ट्रक से स्कार्पियो टकरा गई। वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन मंगाकर किसी तरह ट्रक के नीचे घुसी स्कार्पियो को बाहर निकलवाया। इसके बाद गैस कटर से कटवाकर घायलों को गाड़ी से बाहर निकलवाया। उन्हें एंबुलेंस के जरिए पास के ही अस्पताल भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने सनी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही। घायलों व मृतक के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।