सैयदराजा पुलिस ने 20 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने मंगलवार को नौबतपुर बस स्टाप के पास 20 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा। दोनों शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस मंगलवार की दोपहर नौबतपुर में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बस स्टाप के पास दो संदिग्ध व्यक्ति बैग लिए दिखाई दिए। उनके बैग की तलाशी ली गई तो 20.28 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों की पहचान बिहार प्रांत के कैमूर जिले के कुदरा गांव निवासी मनीष कुमार व आलोक कुमार के रूप में हुई।
पुलिस को पूछताछ में बताया कि शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में थे। यूपी से शराब खरीदकर बिहार ले जाकर बिक्री करते हैं। इसके बदले उन्हें अच्छी कीमत मिल जाती है। कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर तस्करों और अपराधियों की नकेल कसने को चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिहार सीमा पर चुनौती अधिक है। इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जाती है। चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस टीम में कोतवाल के साथ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, कांस्टेबल सोनू सिंह व संदीप अत्री शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।