पीडीडीयू रेलवे परिसर में वीवैंडर फाउंडेशन में चलाया गौरैया बचाओ अभियान

पीडीडीयू रेलवे परिसर में वीवैंडर फाउंडेशन में चलाया गौरैया बचाओ अभियान
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। रेलवे सुरक्षा बल के 36वें स्थापना सप्ताह के अवसर पर पीडीडीयू रेलवे के सीएंडटी बैरक परिसर में वीवैंडर फाउंडेशन ने गौरैया बचाओ अभियान चलाया। गौरैया और अन्य पक्षियों के रहने के लिए लकड़ी के बने कृतिम घोसले रेलवे परिसर में अलग-अलग जगहों पर लगाए गए और चिड़ियों के लिए दाना और पानी रखने की व्यवस्था भी की गई।

इस दौरान आशीष मिश्रा (आरपीएफ कमांडेंट) एवं संजीव कुमार (निरीक्षक प्रभारी,डीडीयू) और रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद रहे। आशीष मिश्रा ने कहा कि हम लोगों के घर आंगन में पाई जाने वाली गौरैया जो कि विलुप्त हो रही है और अब जरूरत है कि हम सब को एकजुट होकर प्रकृति की इस अनमोल पंछी को बचाएं।

1इस दौरान वीवैंडर फाउंडेशन के अध्यक्ष गोपाल कुमार ने बताया कि 4 साल पहले विलुप्त हो रही गौरैया को बचाने के लिए गौरैया बचाओ अभियान की मुहिम की शुरुआत की गयी थी। उसके बाद से अब तक में पहले से गौरैया की संख्या भी बड़ी है और लोगों में भी गौरैया संरक्षण को लेकर जागरूकता में भी तेजी आई है। इस दौरान 7 डेज फाउंडेशन की अध्यक्ष कोमल गुप्ता और सदस्य बिंदु और सत्यपाल आदि लोग मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story