चोरी-छिपे दुकान खोलकर शराब की बिक्री, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया आबकारी विभाग
चंदौली। शासन ने कोरोना कर्फ्यू में आबकारी दुकानों को खोलने की समय सीमा सीमित कर दी है। सुबह 10 से शाम छह बजे तक दुकानें खोलने का निर्देश है। हालांकि जिले में गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा। किराना दुकानदारों की तरह शराब की दुकानों के सेल्समैन भी शटर गिराकर बिक्री कर रहे हैं।
सैयदराजा क्षेत्र में देसी शराब की एक दुकान में शटर के नीचे से दारू की बिक्री होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो रात 11 बजे का बताया जा रहा। इसकी सूचना के बाद आबकारी विभाग हरकत में आ गया है।
वायरल वीडियो में शराब की दुकान का शटर गिरा हुआ दिख रहा है। एक व्यक्ति शटर के नीचे से हाथ डालकर कुछ ले रहा है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दुकान सैयदराजा क्षेत्र की बताई जा रही है। मामले को लेकर आबकारी विभाग व पुलिस महकमे में किरकिरी हो रही है। ऐसे में विभाग हरकत में आ गया है।
आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। यह दुकान सैयदराजा क्षेत्र में कहीं स्थित है। क्षेत्रीय निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। बताया कि सभी अनुज्ञापियों को शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया गया है।
वहीं मानक के अनुरूप सुबह 10 से शाम छह बजे तक दुकान खोलने की हिदायत दी गई है। इसकी अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग कच्ची शराब बनाने वालों पर नजर बनाए हुए है। सूचना तंत्र के जरिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।