सकलडीहा : सड़क पर खड़े वाहनों से चुराते थे बैटरी, पुलिस ने दो को पकड़ा 

CHANDAULI POLICE
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को दो शातिर बैटरी चोरों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चोरी की सात बैटरी, रिंच, पेचकस, पिलास बरामद किया। शातिर चोर सड़क किनारे खड़े वाहनों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने उनका चालान कर दिया। 

कोतवाल अवनीश राय ने बताया कि इनदिनों वाहनों से बैटरी चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। इसको लेकर पिछले दिनों कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। तभी से शातिर चोरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान बरठी गांव निवासी विजय चतुर्वेदी और झारखंड प्रांत के कोरिया जनपद के चिरमौरी निवासी आकाश कुमार के रूप में हुई। 

पूछताछ में शातिर चोरों ने पुलिस को बताया कि सड़क किनारे खड़े वाहनों को अपना निशान बनाते थे। एकांत में खड़े वाहनों की बैटरी रिंच, पिलास के जरिए खोलकर पौनी नहर पुलिया के नीचे छिपाते थे। बाद में उनका सौदा कर वाहन चालकों व दुकानदारों को बेच देते थे। पुलिस ने भी उनकी निशानदेही पर पुलिया के नीचे से ही सात बैटरी बरामद की।

 पुलिस चोरों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। टीम में कोतवाल के साथ उपनिरीक्षक हरिकेश, हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिंह, रामकेवल यादव व कांस्टेबल रवींद्र कुमार थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story