बोले रामअचल राजभर- भाजपा व सपा दोनों के लिए रास्ते खुले, राजभर समाज तय करेगा कौन सी पार्टी करनी है ज्वाइन
चंदौली। बसपा से निष्कासित रामअचल राजभर ने कहा, भविष्य में भाजपा और सपा दोनों के लिए रास्ते खुले हुए हैं। राजभर समाज का प्रबुद्ध वर्ग यह तय करेगा कि किस पार्टी के साथ जाना है। वे मंगलवार को मुख्यालय पर प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को अपने हक के लिए एकजुट होने की जरूरत है। यदि बिखरे रहेंगे तो अधिकारों से वंचित रहना पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि एकजुट होकर अपने हक के लिए संघर्ष करें। बसपा से निष्कासन को लेकर उनका दर्द झलक उठा।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक झटके में निष्कासित कर दिया। उन्हें सफाई देने का मौका भी नहीं मिला। मैनें पूरी ईमानदारी के साथ बसपा के मिशन को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। पहले कांशीराम फिर मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रयास करता रहा, लेकिन चंद लोगों की शिकायतें सुनकर एक झटके में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्हें एक बार सफाई देने का मौका भी नहीं दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।