सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम अभियान का हुआ शुभारंभ, जनपदवासियों को होम केयर सपोर्ट देंगे स्वयंसेवक 

CHANDAULI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम अभियान का शुभारम्भ किया गया है। स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवक लोगों को होम केयर देंगे। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने वर्चुअल ढंग से इसकी शुरुआत की। अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि पीरामल टीम ने पीपीटी (PPT) माध्यम से इस अभियान को शुरू करने की योजना बनाई है। सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर स्वयं सेवकों के सहयोग से महामारी में जरूरतमंदों को केयर सपोर्ट प्रदान करेंगी। स्वयंसेवक फोन काल से लोगों को जागरूक करेंगे। नागरिकों के इमोशनल व मेंटल वेलबिंग को मजबूती प्रदान करने के साथ स्वयंसेवक प्रखंड, पंचायत स्तर पर कोरोना टीकाकरण की भ्रंतियों को दूर करने हेतु पीरामल टीम के साथ मिलकर जागरुकता अभियान चलाएंगी। लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से चलाने हेतु रूपरेखा तय हो गयी है। कहा कि कोरोना के समय मे वरिष्ठ नागरिकों को भी इस अभियान के तहत मानसिक तनाव से दूर रहने व मनोबल बनाये रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story