आरपीएफ ने पीडीडीयू नगर रेलवे कॉलोनी में चलाया जागरूकता अभियान, लोगों से की मास्क लगाने की अपील
संवाददाता : धर्मेन्द्र कुमार
चंदौली। वैश्विक महामारी कोरोना देश में तेजी से फैल रहा है, जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने 2 दिन का वीकेंड लॉकडाउन लगाया है। इसमें जरूरी सेवाओं को छोड़कर सारी चीजें बंद हैं। इसके मद्देनजर शनिवार की देर शाम आरपीएफ ने लोगों को जागरूक करने के लिए रेलवे कालोनियों में रूट मार्च किया। इस दौरान अनाउंसमेंट कर लोगों से अपील की गई कि घरों में रहें व बिना काम बाहर ना निकलें। मास्क लगाएं व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वीकेंड लॉकडाउन में लोग सड़कों पर बेवजह न घूमें।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार वीकेंड लॉकडाउन लागू किया है, जिसके मद्देनजर शनिवार को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में यूरोपियन कॉलोनी, प्लान डिपो कॉलोनी में रूट मार्च किया गया व लोगों से अपील की गई कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें सरकार व प्रशासन का सहयोग करें नहीं मानने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि कॉलोनियों में घूम कर लोगों को जागरूक किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वीकेंड लॉक डाउन का पालन करे। घरों से बेवजह बाहर ना निकले। कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया है कि नहीं मानने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घरों में रहे और सुरक्षित रहें। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, नीतीश कुमार, सुशील कुमार, अरुण कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।