ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, RPF मेरी सहेली टीम ने किया प्राथमिक उपचार
चंदौली। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक बार फिर आरपीएफ मेरी सहेली स्क्वायड और डॉक्टर्स की टीम ने जच्चा और बच्चा की जान बचा ली। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची टीम ने ट्रेन से जब महिला को उतारा तो वह एक स्वस्थ लड़की को जन्म दे चुकी थी। फिलहाल मां और बच्चा दोनों ठीक हैं।
जानकारी के अनुसार 03258 आनंद बिहार दानापुर स्पेशल ट्रेन के कोच संख्या D-1 में बर्थ संख्या 43 पर सफ़र के रही थीं। ट्रेन वाराणसी जंक्शन से खुलने के कुछ समय बाद महिला यात्री बबिता कुमारी को यात्रा के दौरान अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना के बाद डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ की मेरी सहेली और डॉक्टर स्टेशन पर पहुँच गए और ट्रेन का इन्तेजार कर रहे थे।
ट्रेन के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुँचते ही उक्त यात्री को अटेंड किया गया। हालाँकि तब तक महिला ने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दे दिया था। उसके बाद आरपीएफ बल और स्वास्थ्य कर्मियों ने उक्त महिला को ट्रेन से उतार लिया, जिसका प्राथमिक उपचार किया गया।
इस दौरान डीडीयू पोस्ट उप निरीक्षक मुकेश कुमार, कन्हैया लाल सिंह एवं आरपीएफ की मेरी सहेली टीम टीम से महिला आरक्षी सावित्री फागेरिया, अनामिका विश्वास साथ ही रेलवे लोको अस्पताल से डॉक्टर जितेंद्र एवं कमर्शियल टीम के स्टॉफ एमके सुमन मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।