रेल यात्रा के दौरान मां-बाप से बिछड़ी दो बच्चियों को आरपीएफ ने 2 घंटे में मिलाया
चंदौली। रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू ने रविवार को अपनी सूझबूझ और तत्परता से रेल यात्रा के दौरान बिछड़ी दो बच्चियों को उनके मां-बाप से मिलाया। बच्चियों के मां-बाप ने बताया कि वह लोग दोनो बच्चों के लिए कुछ खाने पीने का सामान लेने के लिए गाड़ी से उतरे हुए थें और गाड़ी कब खुल कर चली गई, पता ही नहीं चला। थोड़ी देर बाद स्टेशन पर एनाउसमेंट हुआ तो परिजनों के जान में जान आई और भागे भागे डीडीयू जंक्शन आए जहां रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर दोनों बच्चे सुरक्षित मां-बाप को मिल गए।
रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू को सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 02311 (हावड़ा - कालका मेल ) के S/10 कोच में दो बच्चे यात्रा के दौरान अपने मां बाप से बिछड़ गए है, तत्काल रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू के उप निरीक्षक मुकेश कुमार और महिला उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना और महिला आरक्षी सावित्री फोगड़िया द्वारा ट्रेन नंबर 02311 अप (कालका हावड़ा मेल) प्लेटफार्म नंबर 7 पर समय 7:50 बजे आते ही कोच संख्या S/10 पर पहुंचकर रोते बिलखते दोनो बच्चो उम्र करीब 7 वर्ष और 4 वर्ष को सकुशल बरामद कर लिया एवं उनको उतार कर पोस्ट डीडीयू पर ले आया गया और इसकी सूचना तुरंत सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को दिया गया और गया स्टेशन से डीडीयू स्टेशन के मध्य रफीगंज, डेहरी ऑन सोन ,सासाराम, भभुआ,दुर्गावती, सैय्यदराजा,चंदौली जैसे प्रत्येक स्टेशन पर उद्घोषणा करवाई गई व बिछड़े मां बाप को सूचना प्रसारित किया गया, जिसका परिणाम हुआ कि 2 घंटे बाद ही दोनों बच्चों के मां बाप मुकेश कुमार एवं बबीता देवी निवासी हजारीबाग झारखंड, डीडीयू पोस्ट पर आए।
उन्होंने बताया कि वे लोग कोडरमा से कालका की यात्रा पर थें एवं भभुआ स्टेशन पर गाड़ी रुकी तो वे दोनों बच्चों के लिए कुछ खाने पीने का सामान लेने के लिए गाड़ी से उतरे हुए थे और गाड़ी कब खुल कर चली गई, पता ही नहीं चला। जब पीछे देखा तो गाड़ी नहीं थी, हमलोग के तो रुंह कांप गई। पर थोड़ी देर बाद स्टेशन पर एनाउसमेंट हुआ तो जान में जान आई और भागे भागे डीडीयू जंक्शन आए जहां रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर दोनों बच्चे सुरक्षित मिल गए।
दोनों बच्चियों को उनके माता-पिता को सही सलामत सुरक्षित सुपुर्द किया गया। उक्त बच्चों के माता-पिता ने रेलवे सुरक्षा बल / डीडीयू का आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।