होली के पहले रेल प्रशासन सतर्क, RPF सहायक कमांडेंट ने डीडीयू जंक्शन पर परखी व्यवस्था
चंदौली। आगामी त्योहार होली को देखते आरपीएफ सहायक कमांडेंट हरिनारायण राम ने डीडीयू जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आरपीएफ थाने व सीसीटीवी कंट्रोल रूम को भी देखा गया। कमांडेंट ने वाकी-टाकी से ट्रेनों में स्कॉर्ट कर रहे सिपाहियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मास्क, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने का भी निर्देश दिया गया की यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
आगामी त्यौहार होली को देखते हुए सहायक कमांडेंट हरिनारायण राम ने मंगलवार को डीडीयू जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम के माध्यम से स्टेशन पर आने जाने वाले हर व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी व साथ ही ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका भी निर्देश सिपाहियों को दिया। इस दौरान पूरे स्टेशन का निरीक्षण किया आरपीएफ थाने का भी जायजा असिस्टेंट कमांडेंट ने लिया।
इस संबंध में सहायक कमांडेंट ने बताया कि आगामी होली त्योहारों को देखते हुए निरीक्षण किया गया है। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए कोई भी यात्री जहरखुरानी का शिकार ना हो इसको देखते हुए ट्रेनों में स्कॉर्ट कर रहे सिपाहियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। बढ़ रहे कोरोना वायरस देखते हुए सभी सिपाहियों को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा गया है।
सीसीटीवी कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे स्टेशन परिसर पर नजर रखी जा रही है। आने जाने वाले हर यात्री की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार,अच्छे लाल यादव,आर.सी यादव व सुनील कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।