राहत : आज रात वाराणसी पहुंच जाएगी खाद की रैक, कल से समितियों पर होगा वितरण
चंदौली। रबी सीजन में खाद के लिए भटक रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है। अधिकारियों के अनुसार शनिवार की रात तक वाराणसी के शिवपुर प्वाइंट पर डीएपी की रैक पहुंच जाएगी। रविवार की सुबह तक खाद समितियों व पीसीएफ गोदामों पर पहुंचा दिया जाएगा। यहां से किसानों को निर्धारित कीमत पर वितरित किया जाएगा।
किसान इस समय धान की फसल की कटाई व मड़ाई के साथ ही रबी फसलों की बोआई में जुटे हैं। इसमें खाद की किल्लत सबसे बड़ी बाधा बन गई है। किसान खाद के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। कृषि व सहकारिता विभाग ने इसके लिए डिमांड भेजी थी। केंद्रीय मंत्री और सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने भी इसके लिए पहल की थी। शनिवार की रात तक दो हजार टन डीएपी की रैक वाराणसी पहुंच जाएगी। इसे ट्रकों से समितियों तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद किसानों को आसानी से खाद मिलने लगेगी।
निजी विक्रेताओं के पास 1100 टन खाद
जिले के निजी विक्रेताओं के पास गुरुवार को खाद की रैक पहुंची। लगभग 1100 टन खाद आई है। हालांकि किसानों में इफको की डिमांड है। सरकारी रैक में ही इफको की खाद आएगी। इसलिए किसानों को इफको की डीएपी का इंतजार है।जिले में डीएपी की लगभग 22 हजार टन और यूरिया की 40 हजार टन खपत है।
किसानों को नहीं होगी दिक्कत
जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे ने बताया कि शनिवार की रात तक खाद की रैक वाराणसी पहुंच जाएगी।रविवार को समितियों पर पहुंचा दिया जाएगा। इसके बाद किसानों को दिक्कत नहीं होगी। वैसे किसान जैविक खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे उत्पादन कम नहीं होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।