पांच प्लांटों में दिन-रात सिलेंडर की रिफिलिंग, फिर भी पूरी नहीं हो रही आक्सीजन की डिमांड
चंदौली। कोरोना काल में आक्सीजन की डिमांड कई गुना बढ़ गई है। डिमांड के सापेक्ष आपूर्ति न होने से आक्सीजन के अकाल जैसी स्थिति है। आक्सीजन प्लांटों के बाहर सुबह से ही कतार लग जा रही। कुछ ऐसी ही स्थिति शुक्रवार को पीडीडीयू नगर स्थित आक्सीजन प्लांट के बाहर देखने को मिली। आक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग कराने के लिए सरकारी और निजी अस्पताल वालों के साथ ही ऐसे लोग भी कतार में दिखे, जो महामारी के दौर में आक्सीजन सिलेंडर लेकर घर में रख लेना चाहते हैं, ताकि जरूरत के वक्त इसके लिए भटकना न पड़े।
प्राणवायु की डिमांड ने इसे अनमोल बना दिया है। पहले महज 600-700 रुपये में भरे जाने वाले आक्सीजन जंबो सिलेंडर की रिफिलिंग अब 2500 से 3000 रुपये देने पर भी नहीं हो पा रही। एक सिलेंडर भरवाने के लिए छह-छह घंटे इंतजार करना पड़ रहा।
कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। संक्रमित होने वाले अधिकांश लोगों को आक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे। वहीं जिन्हें बेड नहीं मिल रहा, वे घर पर ही बचाव के सारे इंतजाम करने की जुगत में लग गए हैं। जिले में पांच आक्सीजन प्लांट में दिन-रात रिफिलिंग का काम चल रहा है। एक प्लांट पीडीडीयू नगर में है। वहीं चार प्लांट रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है।
उद्योग उपायुक्त गौरव मिश्रा की मानें तो पांचों प्लांटों में रोजाना लगभग चार हजार सिलेंडर की रिफिलिंग की जा रही। यहां से जिले के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों को आपूर्ति की जा रही है। वहीं वाराणसी, गाजीपुर समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में भी आक्सीजन सिलेंडर भेजे जा रहे हैं। चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में बनाए गए एल-टू अस्पताल में आक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं है।
पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय के एल-टू वार्ड में इसकी किल्लत हो रही है। यहां रोजाना 50 से 60 सिलेंडर की जरूरत पड़ रही है। सीएमएस डाक्टर भूपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि कोरोना के गंभीर मरीजों को आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। एक मरीज के लिए रोजाना लगभग तीन सिलेंडर की आवश्यकता है। अक्सीजन के अभाव में कम मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। यदि आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाए तो अधिक मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा। आक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग कराने के लिए प्लांट पर पूरे दिन का समय लग रहा है। इससे परेशानी हो रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।