पीडीडीयू नगर में व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर कल से रोक, दीपावली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला
चंदौली। दीपावली और धनतेरस पर्व के दौरान इस बार व्यावसायिक वाहन पीडीडीयू नगर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। नगर में जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। नगर के दामोदरदास पोखरा व चकिया तिराहे पर अस्थाई वाहन स्टैंड बनाया गया है।
धनतेरस पर बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ती है। इससे वाहनों की आवाजाही से जाम लग जाता है। पूरे दिन नगर में वाहन रेंगते रहते हैं। जाम से लोगों को काफी परेशानी होती है। इस बार जाम से निबटने के लिए यातायात विभाग ने तैयारी की है, ताकि खरीदारी करने वाले लोग भी परेशान न हो।
पड़ाव की तरफ से आने वाले वाहनों को दामोदरदास पोखरे के पास रोक दिया जाएगा। वहीं चंदौली, सकलडीहा व चकिया की तरफ से आने वाले वाहनों को चकिया तिराहे पर रोका जाएगा। लोगों की सहूलियत के लिए ई-रिक्शा दामोदरदास पोखरा से नगर के वीआइपी गेट तक और चकिया तिराहे से पार्सल गेट के अंदर तक चलेंगे।
सीओ सदर अनिल राय ने कहा जाम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।