पंचायत चुनाव से पहले तैयार कर लें कार्ययोजना, अगले वित्तीय वर्ष में बढ़ेगा लक्ष्य
चंदौली। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण के नेतृत्व में श्रमिक व कामगार आयोग की बैठक बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई। अधिक से अधिक कामगारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की योजना बनी। सीडीओ ने विभागाध्यक्षों को पंचायत चुनाव से पूर्व अगले वित्तीय वर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
जिले में 15566 पंजीकृत बेरोजगारों के सापेक्ष अभी तक 9908 को नौकरी और रोजगार से जोड़कर डाटा फीडिंग की गई है। सीडीओ ने हर हाल में लक्ष्य पूरा करने पर जोर दिया। कहा शत-प्रतिशत बेरोजगारों को विभिन्न विभागों में संविदा पर नौकरी अथवा स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाए। रोजगार प्राप्त कामगारों की डाटा फीडिंग भी कराई जाए। ताकि शासन को प्रगति से अवगत कराया जा सके। उन्होंने विभागाध्यक्षों का लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिए। बोले, विभागों को दिए गए लक्ष्य में 25 फीसद तक वृद्धि की जाएगी।
ऐसे में पहले से ही तैयारी कर लें। विभागाध्यक्षों अपने विभाग में रोजगार के अवसरों पर विचार करें। कोशिश की जाए कि संविदा अथवा अन्य तरीके से जिले के बेरोजगारों को ही मौका दिया जाए। इससे लक्ष्य भी आसानी से पूरा हो जाएगा। वहीं कामगारों को सहूलियत भी होगी। उन्होंने रोजगार मेला का लक्ष्य भी बढ़ाने पर जोर दिया। सेवायोजन अधिकारी सत्यजीत, उद्योग उपायुक्त गौरव मिश्रा, उद्यान अधिकारी नन्हेलाल वर्मा, डीसी एनआरएलएम एमपी चौबे, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।