गर्भवती महिला यात्री की ‘मेरी सहेली’ टीम ने की मदद, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

गर्भवती महिला यात्री की ‘मेरी सहेली’ टीम ने की मदद, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला यात्री के लिए ‘मेरी सहेली’ टीम मददगार बनी। ट्रेन के पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचने पर लोको अस्पताल में महिला को सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा के स्वस्थ होने पर आगे की यात्रा की अनुमति दी गई। 

नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन के बर्थ नंबर तीन, पांच और छह पर अरवल (बिहार) निवासी गजेंद्र कुमार पत्नी अन्नू देवी व एक अन्य रिश्तेदार के साथ नई दिल्ली से औरंगाबाद की यात्रा कर रहे थे। अन्नू को प्रसव पीड़ा होने लगी। ट्रेन बुधवार की सुबह 9:42 बजे जंक्शन के प्लेटफार्म तीन पर पहुंची। 

निर्धारित ठहराव के बाद 10 बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। इसी बीच अन्नू प्रसव पीड़ा से कराहने लगी। परिवारवालों ने टीटीई को जानकारी दी तो उन्होंने चेन पुलिग कर ट्रेन को रोक दिया। सूचना के बाद ‘मेरी सहेली’ टीम मौके पर पहुंची। महिला को चेंजिंग रूम में ले गईं। यहां से लोको अस्पताल लाया गया, जहां महिला को सुरक्षित प्रसव कराया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story