चंदौली के धीना स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बची पूजा स्पेशल ट्रेन

रेलवे न्यूज
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले के धीना रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को बड़ा रेल हादसा होने से टला। यहां आ रही गाड़ी संख्या 01791 डाउन बेंगलुरु-दानापुर छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस के इंजन में अचानक खराबी आ गई। इस कारण गाड़ी तेज आवाज के साथ खड़ी हो गई। ट्रेन के अचानक रुकने से उसमें सवार यात्री किसी अनहोनी होने की आशंका से घबड़ा उठे। वहीं इस घटना से डाउन मेल लाइन बाधित रहा। जिसके बाद अन्य गाड़ियों को  लूप लाइन से होकर गुजारा गया।  सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दिलदारनगर के सकलडीहा कैंपिंग स्टाफ पहुंचे थे।

बेंगलुरु से चलकर दानापुर जा रही छठ पूजा स्पेशल ट्रेन के इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते यह ट्रेन धीना स्टेशन पर करीब 3 घंटे खड़ी रही। इंजन के जवाब दे देने से ट्रेन में सफर कर रहे पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वे अपने साथ चल रहे बच्चों को लेकर ज्यादा परेशान नजर आए। जिसके बाद दानापुर मंडल से दो अतिरिक्त इलेक्ट्रिक इंजनों को उपलब्ध करा कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story