जिले की 6  ग्राम पंचायतों में 9 मई को होगा मतदान, प्रत्याशियों की मौत से टल गया था चुनाव 

जिले की 6 ग्राम पंचायतों में 9 मई को होगा मतदान, प्रत्याशियों की मौत से टल गया था चुनाव
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले की 6 ग्राम पंचायतों में 9 मई को मतदान होगा। निर्वाचन विभाग ने इसके लिए तैयारी कर ली है। मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी आदि का खाका तैयार कर लिया गया है। 11 मई को मतगणना में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। 

जनपद के पांच ब्लाकों की 6 ग्राम पंचायतों में नामांकन करने वाले प्रधान पद के प्रत्याशियों की बीमारी से मौत हो गई थी। परिजनों की ओर से इसकी सूचना आरओ (रिटर्निंग अफसर) को दी थी। इस पर आरओ ने चुनाव स्थगित करने का फैसला लिया था। इसके लिए 9 मई की तिथि निर्धारित की गई है। 

सदर ब्लाक के हथियानी, सकलडीहा के सराय पकवान, चहनियां के खंडवारी, नियामताबाद के महाबलपुर व नौगढ़ ब्लाक की परसहुआं व शमशेरपुर ग्राम पंचायतों में नौ मई को वोट पडेंगे। इसके लिए 20 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो बूथों पर चुनाव कराने के लिए दो पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। शेष आठ पार्टियों को रिजर्व में रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर उन्हें बूथों पर भेजा जाएगा। 

सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों में मतदान के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं करनी पड़ी। मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण आदि पहले ही दिया जा चुका है। अब सिर्फ चुनाव कराना है। प्रत्याशियों की मौत की वजह से बाधा आ गई थी। 9 मई को सुबह 7  से शाम 6 बजे तक वोट पडेंगे। इसके बाद ब्लाकों के स्ट्रांग रूम में मतपेटी जमा करा दी जाएगी। 11 मई को वोटों की गिनती होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story