पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर जनपदीय बाइक लिफ्टर गैंग, तीन तमंचा और 10 जिंदा कारतूस बरामद 

पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर जनपदीय बाइक लिफ्टर गैंग, तीन तमंचा और 10 जिंदा कारतूस बरामद
WhatsApp Channel Join Now

चन्दौली। अलीनगर थाने की पुलिस को शुक्रवार की रात बड़ी सफलता मिली। थाना क्षेत्र के गोखुरी नहर पुलिया के समीप छह अंतर जनपदीय शातिर बाइक लिफ्टर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही .315 बोर और .32 बोर के तीन तमंचा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए। चोरों की निशानदेही पर मिर्जापुर के अहरौरा और जलीलपुर चौकी क्षेत्र से पिछले दिनों चोरी की गई अपाची, सुपर स्प्लेंडर और पल्सर बाइक बरामद की गयी है। 

अलीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों बाइक चोरी की कई शिकायतें मिल रही थीं। इस पर पुलिस सक्रिय हो गयी थी। शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर चोर गोखुरी पुलिया के पास बाइक चोरी की साजिश रच रहे हैं। इस पर हमराहियों के साथ पहुंचकर घेरेबंदी कर थाना क्षेत्र के पंचफेडवा निवासी संतोष बिंद, विकास सोनकर, लवकुश कुमार और रतन सोनकर, छित्तमपुर के सिद्धार्थ साहनी और पीडीडीयू नगर के कसाब महाल निवासी शीश मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। 

शातिर चोरों ने पूछताछ में बताया कि घर के बाहर खड़ी बाइक को निशाना बनाते थे। अपने दोस्त आशु के साथ रात में ऑटो से घूमकर रेकी करते थे। इस दौरान सुनसान स्थान पर अथवा घर के बाहर खड़ी बाइक एक दो साल पुरानी बाइक को निशाना बनाते थे। इनका लॉक किसी भी चाबी से आसानी से खुल जाता था। चोरी की गई बाइक को रिश्तेदारी में पहुंचा देते थे। बाइक का नम्बर प्लेट बदल देते थे और पेंट कराकर रंग भी परिवर्तित कर देते थे। आशु बाइक के लिए ग्राहक ढूंढकर ले आता था। बाइक बेचने के बाद जो पैसा मिलता था उसे बराबर बांट लेते थे। पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज करने के बाद चालान कर दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story