पुलिस ने गोवंश कराया मुक्त, चार अंतर जनपदीय तस्कर गिरफ्तार
चन्दौली। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात इटवा गांव के समीप दो पिकअप वाहन में भरकर वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे चार गोवंश को मुक्त कराया। वहीं चार अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मवेशी कोतवाली लाने के बाद पालने के लिए ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिए गए।
कोतवाल वंदना सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में हैं। इस पर कोतवाल ने हमराहियों के साथ इटवा चौराहे पर पहुंच कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर में दो पिकअप वाहन आते दिखे। पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो चार गोवंश बरामद किए गए।
तस्कर जौनपुर जनपद के जलालपुर थाने के लल्लापुरा निवासी तस्कर अंकित शर्मा, प्रिंस विश्वकर्मा, कोठवां निवासी सैफ शाह और वाराणसी के चोलापुर थाने के ताला गांव निवासी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया।
चारों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि काफी दिनों से गो-तस्करी में संलिप्त हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।