पुलिस ने तमंचा, कारतूस के साथ टॉप-10 अपराधी समेत दो को पकड़ा
चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को सोमवार की रात चेकिंग के दौरान दोहरी सफलता हासिल हुई। एफसीआई गोदाम के पास से टॉप-10 अपराधी को तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा। वहीं यादव चौराहे से एक अन्य बदमाश तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। टॉप-10 अपराधी के खिलाफ मुग़लसराय कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं। उसका चालान कर दिया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर पुलिस की नजर है। खासतौर से अभियान चलाकर टॉप-10 अपराधियों की धर-पकड़ की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात एफसीआई चौराहे के पास एक युवक को .315 बोर के तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा। उसकी पहचान कोतवाली के टॉप-10 अपराधी दुलहीपुर निवासी छोटक सोनकर के रूप में हुई। उसके खिलाफ मुग़लसराय कोतवाली में विभिन्न धाराओं में कुल नौ मामले दर्ज हैं।
इसके अलावा यादव चैराहे के समीप वाहन चेकिंग के दौरान सैयदराजा के वार्ड नम्बर दो निवासी शातिर अपराधी राजा को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से .315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों बदमाशों का चालान कर दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।