पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रच रहे तीन लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा, तमंचा-कारतूस व मिर्ची स्प्रे बरामद
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रच रहे तीन शातिर लुटेरों को शनिवार को नईबाजार स्थित दैत्रावीर मंदिर के पास पकड़ा। उनकी तलाशी लेने पर एक तमंचा, कारतूस, दो चाकू व मिर्ची स्प्रे के साथ बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई। शातिर लुटेरे पेट्रोल पंप कर्मियों के आंख में मिर्ची स्प्रे कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टल गई। पूछताछ के बाद सभी का चालान कर दिया गया।
पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। शनिवार की सुबह कोतवाल अवनीश राय को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर लुटेरे पेट्रोप पंप लूटने की फिराक में हैं। इस समय नईबाजार दैत्रावीर मंदिर के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शातिर लुटेरों की पहचान बिहार प्रांत के भभुआ जनपद के मोकरी गांव निवासी धनजी पासवान, आकाश तिवारी व कृष्णा तिवारी के रूप में हुई है।
पुलिस को पूछताछ में बताया कि आकाश तिवारी की पौरा गांव में ससुराल है। यहीं रुककर पेट्रोल पंप पर लूट की साजिश रच रहे थे। हर आने-जाने वाले पर नजर रख रहे थे। वहीं पेट्रोल पंप से पैसा लूटकर भागने के लिए सुगम रास्ते की रेकी कर रहे थे। यदि पुलिस नहीं पकड़ती को जल्द ही लूट की घटना को अंजाम देते। कोतवाल ने बताया कि लुटेरों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। टीम में उपनिरीक्षक हरिकेश, हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिंह, संदीप कुमार व रामनिहाल शामिल थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।