पुलिस व क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 90 लाख की शराब, ग्वालियर से ले जाई जा रही थी बिहार 

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बबुरी पुलिस व स्वाट टीम ने शनिवार की भोर में उतरौत गांव के समीप लेवा-इलिया रोड पर ट्रक से 15 हजार शीशी अवैध शराब पकड़ी। तस्कर ग्वालियर से शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में था। जांच में ट्रक का नंबर भी फर्जी निकला। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। 

सीओ चकिया रामवीर सिंह ने बताया कि पुलिस और क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि तस्कर ट्रक में शराब भरकर बिहार ले जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस टीम ने उतरौत गांव के समीप घेरेबंदी कर ली गई। शनिवार की भोर में एक ट्रक लेवा की तरफ से आता दिखा। संहेद के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो 15 हजार शीशी शराब बरामद की गई। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रुपये आंकी गई है। 

परिवहन एप्लिकेशन के जरिए ट्रक के नंबर की जांच की गई तो फर्जी निकला। ट्रक चालक हरियाणा प्रांत के फतेहाबाद जिले के सदर थाना के बिरडाना गांव निवासी बौधराम को गिरफ्तार कर लिया गया। 

उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ट्रक ग्वालियर के जनकगंज के रहने वाले लखन सिंह यादव का है। उसके कहने पर ही शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में था। बिहार की सीमा में प्रवेश करने पर यह जानकारी मिलती कि शराब कहां पहुंचानी है। पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी राजीव सिंह, बबुरी एसओ अतुल कुमार, उपनिरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह, मोहन प्रसाद समेत अन्य शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story