पुलिस व क्राइम ब्रांच ने पांच अंतरराज्यीय वाहन चोरों को पकड़ा, 15 बाइक बरामद

पुलिस व क्राइम ब्रांच ने पांच अंतरराज्यीय वाहन चोरों को पकड़ा, 15 बाइक बरामद
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को बुधवार की रात बड़ी सफलता हासिल हुई। मुखबिर की सूचना पर सदर ब्लाक परिसर स्थित शिव मंदिर से पांच शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर चोरी की 15 बाइक भी बरामद की। एक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

एएसपी दयाराम ने बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर सदर ब्लाक परिसर स्थित मंदिर में मौजूद हैं। इस पर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने ब्लाक में घेरेबंदी कर पांच को धर-दबोचा। उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। 

पकड़े गए चोर कृष्णा डोम, सैयदराजा थाना क्षेत्र के कांटा गांव निवासी राजू गुप्ता, मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर चार लोहिया नगर के ऋतिक केशरी, बबुरी रोड निवासी अभिषेक गुप्ता व यश प्रताप जनपद समेत आसपास के जिलों व बिहार प्रांत में बाइक चोरी करते थे। 

पुलि‍स के अनुसार ये चोर पिछले काफी दिनों से सक्रिय थे। चोरी की सभी बाइकों को बिहार ले जाकर बेच देते थे। इसके बदले उन्हें अच्छी आमदनी होती थी। पुलिस ने कृष्णा डोम के घर की बाउंड्री के अंदर से चोरी की सात व जिला अस्पताल परिसर से छह और फरार अभियुक्त बबुरी थाना क्षेत्र के चनहटा गांव निवासी शिवम सिंह के घर से दो बाइक बरामद किया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story