पंचायत चुनाव के पहले सतर्क हुई पुलिस, 5388 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार 

पंचायत चुनाव के पहले सतर्क हुई पुलिस, 5388 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर पुलिस व साइबर सेल की टीम ने मंगलवार की देर रात चकिया चौराहे के समीप 5388 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। साथ ही असम के मोरी गांव जनपद के मिकिर भेटा थाना के बारामउ पाथर थाना के रहने वाले तस्कर अस्मान हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। मुखिबर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को उक्त सफलता मिली।

इस सम्बन्ध में एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अलीनगर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि तस्कर हरियाणा प्रांत से शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। साइबर सेल की मदद से इसके बाबत और सूचनाएं एकत्र की गईं। इसके बाद साइबर सेल व अलीनगर थाने की पुलिस ने चकिया चौराहे के समीप पहुंचकर घेरेबंदी कर ली।

थोड़ी देर बाद मिनी ट्रक आता दिखा। वाहन को रोककर तलाशी ली गई, तो भरकर रखी 5388 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। तस्कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। तस्कर के खिलाफ वाराणसी के रोहनिया थाने में अभियोग पंजीकृत है। अलीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

 पुलिस को अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि शराब की तस्करी में पिछले काफी दिनों से संलिप्त है। हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब ले जाकर बिहार में बेचता है। इसके बदले उसे अच्छी कीमत मिलती है।

एसपी बोले, पंचायत चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थ व शराब की तस्करी पर नजर रखी जा रही है। इसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद के निर्देशन में टीम गठित की गई है। ताकि तस्कर किसी भी सूरत में मादक पदार्थों की खेप लेकर न जाने पाएं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story