पीडीडीयू नगर : प्रेमी ने प्रेमिका के घर में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या 

पीडीडीयू नगर : प्रेमी ने प्रेमिका के घर में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर वार्ड स्थित एक मकान में गुरुवार की सुबह युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग कारण बताया जा रहा है। इस दौरान 112 नंबर के पुलिसकर्मियों के मौजूद होने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस कुछ नहीं कर सकी। बंद कमरे में युवक ने पिस्टल से खुद को शूट कर लिया। सूचना के बाद फोरेंसिक टीम और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटे हैं। 

जानकारी के अनुसार नगर के रवि नगर निवासी 32 वर्षीय ईशान खोसला व्यवसायी था। उसका महमूदपुर की रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार की सुबह वह प्रेमिका के घर गया था। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। इसी बीच घर वालों ने 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दे दी। 

चंद मिनटों में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद युवक भाग कर एक कमरे में घुस गया। पुलिसकर्मी बाहर ही खड़े थे। थोड़ी देर के बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। युवक खून से लथपथ युवक जमीन पर पड़ा था। सूचना के बाद मुगलसराय कोतवाल मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर बाद सीओ और एएसपी भी पहुंचे, लेकिन हत्या और आत्महत्या के बीच गुत्थी उलझी हुई है। 

बता दें की मृतक ईशान खोसला ने पहली पत्नी से लव मैरिज की थी। पहली पत्नी की दिल्ली में हत्या करने के मामले में चर्चा में रहा और 5 साल तक लगभग जेल में था। अभी जमानत पर था। लगभग 15 दिन पहले नगर के पूर्व चेयरमैन के परिवार के बच्चों से भी उसका झगड़ा हुआ था।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story