PDDU नगर जंक्शन : चलती ट्रेन से गिरकर यात्री हुआ घायल, RPF ने कराया अस्पताल में भर्ती 

CHANDAULI PDDU JUNCTION RPF
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार 

चंदौली। PDDU नगर जंक्शन पर मंगलवार की रात बड़ा हादसा होते होते बचा, जब आनंद विहार से पूरी जा रही 02876 डाउन नीलांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच से एक यात्री डीडीयू जंक्शन पर गिर गया और घायल हो गया। यात्री के पैर में चोट लगी थी। लोगों ने जीआरपी को सूचना दी पर मौके पर जीआरपी के न पहुंचने पर आरपीएफ ने यात्री को स्ट्रेचर पर लादकर पहले लोको हॉस्पिटल में भर्ती कराया हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

बता दें कि नीलांचल एक्सप्रेस से कोच संख्या एस 8 से रंजीत पांडेय नामक यात्री आनंद विहार से सासाराम जा रहा था डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन पहुँचते ही चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगा जिससे उसका पैर फिसल गया प्लेटफार्म और ट्रैक के बीचो बीच गिर गया जिसे गिरता देख आरपीएफ कर्मियों ने उठाया व लोको हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया की नीलांचल स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म 3 पर आई एक यात्री ट्रेन रुकने से पहले ही चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म तथा ट्रेन के बीच गैप में गिर गया था। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story