PDDU नगर जंक्शन : RPF की मेरी सहेली टीम का मॉक ड्रिल,10 मिनट में महिला यात्री का खोया पर्स बरामद

PDDU JUNCTION
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार 

चंदौली। आरपीएफ लगातार प्रयास कर रही है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो और सुरक्षित यात्रा कर सकें जिसके लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। 139 टोल फ्री नंबर का भी प्रचार किया जा रहा है।  इसी क्रम में शनिवार को आरपीएफ कि मेरी सहेली टीम ने पीडीडीयू जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया।

PDDU JUNCTION

इस दौरान एक मॉक ड्रिल करके 139 टोल फ्री नंबर का प्रचार किया गया। आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने महिला यात्री का पर्स 10 मिनट में स्टेशन से ही बरामद कर लिया।

बता दें कि भारतीय रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस क्रम में आरपीएफ की मेरी सहेली टीम लगातार यात्रियों को जागरूक कर रही है। यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें व किसी के द्वारा दिया गया खाने पीने का सामान ना खाएं नही तो आप जहरखुरानी के शिकार हो सकते हैं।

PDDU JUNCTION

इस दौरान आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मेरी सहेली टीम लगातार महिला यात्रियों को जागरूक कर रही हैं और जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है। इस समय ट्रेनों में भीड़ भाड़ है जिसको देखते हुए महिलाओं की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, दिव्या कुमारी, मोनिका पदम, माधुरी, रीना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story