PDDU जंक्शन : RPF सब इंस्पेक्टर रामदास सेवानिवृत्त, दी गयी भावभीनी विदाई 

PDDU RPF
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता : धर्मेंद्र कुमार 

चंदौली। रेलवे के तीन मंडलों में अपना सफल कार्यकाल बिता चुके रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर सब इन्स्पेक्टर के रूप में तैनात रामदास सोमवार को सेवानिवृति हो गए। सेवानिवृत्त होने के पश्चात आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पर कोविड मानकों को ध्यान में रखते हुए उनकी विदाई की गई। 

इस विदाई समारोह में प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ के साथ ही डीडीयू निरीक्षक प्रभारी जीआरपी आर के सिंह, बाल गंगाधर, आर एन राम, आरक्षी अच्छे लाल, योगेंद्र सिंह, महिला उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना, महिला आरक्षी सावित्री फगेड़िया, दिव्या पांडेय, आलू विल्ली पार्वती तथा अन्य अधिकारीगण एवं जवानों द्वारा उनके सेवानिवृति उपरांत स्वस्थ जीवन की कल्पना की।

इस दौरान आरपीएफ पोस्ट डीडीयू प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार रामदास कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा की सभी लोगों को अपने कार्य के प्रति निष्ठा की सीख रामदास से लेनी चाहिए। वहीं जीआरपी प्रभारी आरके सिंह ने कहा कि, रामदास अपने कार्यकाल में बेहद जिम्मेदार रहे हैं जब भी कभी जीआरपी के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन किया जाता था एएसआई रामदास अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाना जानते थे। हम सभी इनके आगे की जीवन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसकी कामना करते हैं।

बता दें कि जनवरी 1983 में आरपीएफ की कांस्टेबल पद पर ट्रेनिंग के बाद नवम्बर 1983 में वाराणसी के डीएलडब्लू में पोस्टिंग हुई। जहाँ उन्होंने जनवरी 1999 तक अपना सफल कार्यकाल निभाया। इनके कार्य के प्रति निष्ठा के लिए वहाँ भी इन्हें सराहा जा रहा था। इसके बाद जनवरी 1999 में उनका तबादला सोनपुर मंडल में हो गया। जहाँ नवम्बर 2016 तक इन्होंने जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। नवम्बर 2016 में पद्दोन्नति के साथ ही उनका ट्रांसफर डीसीयू मंडल में हो गया। जहाँ वो विभिन्न पोस्ट पर रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story