पीडीडीयू जंक्शन : जूठी थाली में खाना परोस रहा था IRCTC का स्टाल, वायरल हुआ वीडियो तो हुई कार्रवाई 

पीडीडीयू जंक्शन : जूठी थाली में खाना परोस रहा था IRCTC का स्टाल, वायरल हुआ वीडियो तो हुई कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर स्थित एक खान पान स्टाल पर यूज एंड थ्रो प्लेट को धोकर खाना परोसने का वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई की गई है। इससे स्टाल संचालकों में खलबली है। यह स्टाल IRCTC  से सम्बद्ध है और उसकी गुणवत्ता की निगरानी IRCTC के ज़िम्मे है। फिलहाल IRCTC  को इस सम्बन्ध में रेलवे द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं और स्टाल को बंद करवा दिया गया है। 

जिले के पीडीडीयू जंक्‍शन पर फूड स्‍टाल की वायरल करतूत आपके होश उड़ा देगी। दरअसल किसी ग्राहक के द्वारा कचरे के बाक्‍स में छोड़ी गई यूज एंड थ्रो प्‍लास्टिक की थाली को स्‍टाल संचालक ने साफ करके धुलकर दोबारा उसमें भोजन पैक करके ग्राहक के लिए तैयार कर दिया। इस पूरीकरतूत को एक यात्री ने अपने मोबाइल में कैद करके वायरल किया तो रेल यात्री सहित अधिकारियों और IRCTC के होश उड़ गए। 

जानकारी के अनुसार डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर आईआरसीटी से संबद्ध एक खान पान का स्टाल है। इसकी निगरानी आईआरसीटीसी करती है। बावजूद इसके स्टालों पर यात्रियों को खाना परोसने में अनियमितता की जा रही है। मंगलवार की शाम खान पान के स्टाल पर यूज एंड थ्रो प्लेट को धो कर फिर से उसी में खाना बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसको संज्ञान में लेकर डीआरएम राजेश पांडेय ने कार्रवाई का निर्देश दिया। 

इस निर्देश पर देर शाम विभागीय अधिकारी स्टाल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। इस संबंध में डीसीएम मोहम्मद इकबाल ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 6 के एक स्टॉल की शिकायत मिली थी कि स्टॉल वाला वन टाइम यूज़ प्लेट को दोबारा यूज करने के लिए स्टॉल पर ले जा रहा है जिसको संज्ञान में लेते हुए तत्काल एक टीम गठित करके स्टॉल को बंद करा दिया गया व जांच के आदेश दिए गए हैं आईआरसीटीसी से जांच करने के लिए कहा गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story