पीडीडीयू जंक्शन : डीआरएम ने मंडल के बीडी सेक्शन में किया गया निरीक्षण
संवाददाता : धर्मेंद्र कुमार
चंदौली। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से नबीनगर रोड स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से स्टेशन, ट्रैक व छोटे-बड़े पुलों आदि का निरीक्षण किया गया। नबीनगर रोड स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्टेशन पर सुविधाओं सहित वहां ट्रैक मेंटेनेंस कार्य का जायज़ा लिया गया तथा कार्य संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
बता दे कि मंडल रेल प्रबंधक ने नबीनगर रोड में विद्युत उत्पादन उपक्रम बीआरबीसीएल के अधिकारी के साथ रेल कनेक्टिविटी के संबंध में चर्चा भी की गई।
निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रूपेश कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता बी के यादव, वरीय मंडल अभियंता(समन्वय) एच सी यादव उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।