पीडीडीयू जंक्शन : फरक्का एक्सप्रेस में लावारिस पड़े यात्री बैग में मिला 5 किलो गांजा 

PDDU JUNCTION RPF
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के निर्देश पर पीडीडीयू जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ टीम को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी जब लावारिस बैग की सूचना पर फरक्का एक्सप्रेस के बी-2 कोच से आरपीएफ एक लावारिस बैग उतारकर लायी तो उसमे 5 किलो तस्करी किया जा रहा गांजा बरामद हुआ।  फिलहाल बैग किसका था इसका पता लगाया जा रहा है। 

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर चेकिंग अभियान व्यापक तरीके से चलाया जा रहा है। इसी दौरान बुधवार को आरपीएफ व जीआरपी के जवान ट्रेनों को चेक करते हुए प्लेटफार्म नंबर 6 पर आई 03483 फरक्का एक्सप्रेस के बी 2 कोच में पहुंचे, जहां बर्थ संख्या 19 के नीचे एक लावारिस बैग मिला। अगल-बगल वालों से पूछने पर भी किसी ने बैग की जानकारी नहीं दी बैग को उतारकर थाने लाया गया उसे चेक किया गया तो बैग में गांजा भरा था।

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पकडे गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 40 हजार रुपये हैं। उसकी तलाश की जा रही है जो उस बैग को ले जा रहा था। चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक बाल गंगाधर, अमरजीत दास, दलबीर, रामाशंकर यादव व सुमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story