पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर घूमे 'शनिदेव', यात्रियों को कोरोना के प्रति किया जागरूक
संवाददाता : धर्मेन्द्र कुमार
चंदौली। कोरोना महामारी के दौरान रेल प्रशासन लगातार अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूक कर रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ की ओर से तरह-तरह के प्रयोग कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व समाधान सामाजिक संस्था ने पीडीडीयू जंक्शन पर रेल यात्रियों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया।
इस दौरान शनिदेव की वेशभूषा में एक आरपीएफ कर्मी को घूमाकर सभी यात्रियों को मास्क लगाने और सावधानी बरतने की जानकारी के साथ रेल यात्रियों के हाथ सेनेटाइज भी करा कर जागरूक किया गया। लोगों से अपील की गई कि कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करें इसके साथ ही समय-समय पर हाथ सेनेटाइजर से या साबुन से धोते रहें। इसके अलावा अन्य बिंदुओं के बारे में भी लोगों को बताने और जागरूक करने का काम आरपीएफ नियमित रूप से प्रतिदिन कर रही है।
इस अवसर पर निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार, महिला उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना, महिला आरक्षी सावित्री फगेड़िया, ए.बि.पार्वती, अनामिका विश्वास तथा समाधान टीम से संजय कुमार गुप्ता, दीपक वर्मा, सनी चौरसिया, राजेश शाह, महिला सदस्य सीमा देवी, संध्या श्रीवास्तव, खुशबू साव एवम् अंकिता कुमारी शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।