पंचायत चुनाव : एसपी अमित कुमार ने बूथों का किया निरीक्षण, परखी सुरक्षा व्यवस्था
चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने रविवार को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने के साथ ही मतदान के लिए भी जागरूक कर रही है। वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। धानापुर क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वस्तुस्थिति से वाकिफ हुए।
उन्होंने ग्रामीणों से बात की। इस दौरान पिछले पंचायत चुनाव के बारे में जानकारी ली। साथ ही लोगों से भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी के दबाव में आकर मतदान करने की जरूरत नहीं। यदि कोई परेशान करता है या किसी से खतरा है तो तत्काल 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचित करें। पुलिस जनता की मदद के लिए हमेशा तैयार है।
उन्होंने पंचायत चुनाव के मद्देनजर मातहतों से पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। अवांछनीय तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करें। पंचायत चुनाव में अपराधिक घटनाएं व अपराधियों पर हर हाल में लगाम लगनी चाहिए। अंत में उन्होंने धानापुर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान थाने के अभिलेख, कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि का अवलोकन किया। शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया।
फ्लैग मार्च निकालकर कराया सुरक्षा का एहसास
सीओ सकलडीहा राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने रविवार को कंदवा व सैयदराजा थाना क्षेत्र में प्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। साथ ही कोरोना से बचाव को भी जागरूक किया। सीओ ने कहा कि संक्रमण का खतरा दोबारा बढ़ गया है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का भी पालन करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।