पंचायत चुनाव : किसी की शादी तो कोई बीमार, कैसे कराएं पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव : किसी की शादी तो कोई बीमार, कैसे कराएं पंचायत चुनाव
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों की डाटा फीडिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आयोग के निर्देश पर डाटा का रेंडमाइजेशन कर कार्मिकों की आनलाइन बूथवार ड्यूटी लगेगी। हालांकि इसके पहले ही कार्मिक ड्यूटी कटवाने के लिए हाथ-पांव मारने लगे हैं। किसी की शादी है तो कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित है। वहीं कइयों का दूसरे विभागों में तबादला हो चुका है। ऐसे में चुनाव ड्यूटी से मुक्त होने के लिए निर्वाचन दफ्तर में अर्जी देकर सिफारिश लगा रहे हैं।

अधिकारियों-कर्मचारियों की मानें तो रोजाना लगभग एक दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र आ रहे हैं। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति के बाद ही इन पर अमल किया जाएगा। 

जिले में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। पंचायत चुनाव में सकुशल संपन्न कराने के लिए 9424 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 20 फीसद कार्मिक रिजर्व में रखे जाएंगे। मतदान कार्मिकों के डाटा का रेंडमाइजेशन व प्रशिक्षण की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। हालांकि कार्मिक किसी भी तरह चुनाव ड्यूटी से मुक्त होने में जुट गए हैं। इसको लेकर रोजाना प्रार्थना पत्र आ रहे हैं। 

कार्मिक खुद की अथवा परिवार में शादी समारोह, गंभीर बीमारी से ग्रसित होने आदि का हवाला देकर चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने की गुजारिश कर रहे हैं। प्रार्थना पत्रों के साथ शादी के कार्ड, चिकित्सकों के पर्चे, जांच रिपोर्ट लगाई जा रही है। ताकि अधिकारी उनकी दलीलों पर गंभीरता पूर्वक विचार करें। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए प्रार्थना पत्र आ रहे हैं। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति के बाद ही ड्यूटी कटेगी। 

पति-पत्नी में किसी एक की लगेगी ड्यूटी
पति और पत्नी दोनों यदि सरकारी सेवा में हैं तो पंचायत चुनाव में किसी एक की ही ड्यूटी लगेगी। अपर निर्वाचन आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजकर ऐसे प्रार्थना पत्रों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लिखा है कि पति-पत्नी दोनों की चुनाव ड्यूटी लगने पर बच्चों की देखभाल में परेशानी को लेकर कई पत्र मिल चुके हैं। ऐसे में जिला प्रशासन अपने विवेक से ऐसे प्रार्थना पत्रों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे।   

इस बार एक साथ होगा कार्मिकों का प्रशिक्षण 
इस बार एक साथ सभी मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण होगा। इसके लिए 800-800 के बैच बनाए जाएंगे। मुख्यालय स्थित नवीन मंडी समिति में लगातार सात दिनों तक प्रशिक्षण चलेगा। प्रशिक्षण प्रभारी व जिला विकास अधिकारी पदमकांत शुक्ला कार्मिकों को चुनाव की बारीकियां सिखाएंगे। पूर्व के चुनावों में पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारी को पहले चरण में ट्रेनिंग दी जाती थी। जबकि द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी दूसरे चरण में प्रशिक्षित किए जाते थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story