पंचायत चुनाव में थी अवैध शराब खपाने की तैयारी, तीन गिरफ्तार
चंदौली। इलिया थाने की पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के समदा पुलिया के पास से वाहन चेकिंग के दौरान तीन तस्करों को पकड़ा। मैजिक वाहन से 10 पेटी अवैध शराब भी बरामद की। तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने में जुटी है। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर इलिया थाने की पुलिस समदा पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक टाटा मैजिक वाहन पहुंचा। संदिग्ध मालूम पड़ने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली।
तलाशी में पुलिस को टाटा मौजिक वाहन से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली । इस पर वाहन में सवार बिहार के भभुआ जिले के मोकरी गांव निवासी अंकुर कुमार पटेल, अमन पटेल, प्रभात कुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया।
उनके खिलाफ आबकारी एक्ट 60/63 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर, कांस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह, रणविजय, सुग्रीव कुमार चौरसिया रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।