पंचायत चुनाव नामांकन : प्रधान 3524, बीडीसी 2829 व पंचायत सदस्य के लिए 1610 ने पर्चा दाखिल कर पेश की दावेदारी

पंचायत चुनाव नामांकन : प्रधान 3524, बीडीसी 2829 व पंचायत सदस्य के लिए 1610 ने पर्चा दाखिल कर पेश की दावेदारी
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन मंगलवार को शुरू हुआ। पहले दिन ग्राम प्रधान के लिए 3524, बीडीसी 2829 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 1610 नामांकन दाखिल हुए। प्रत्याशियों ने दो-दो सेट में पर्चा दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की। नामांकन स्थलों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रही।  

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रत्याशियों के नामांकन के लिए 13 व 15 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। पहले दिन बरहनी ब्लाक में प्रधान के लिए 439, बीडीसी को 315 और पंचायत सदस्य के लिए 207 नामांकन हुए। नियामताबाद में प्रधान के लिए 295, बीडीसी 360 व पंचायत सदस्य के लिए 195 नामांकन हुए। सदर ब्लाक में प्रधान के लिए 479 बीडीसी को 375 और पंचायत सदस्य के लिए 170 नामांकन दाखिल हुए। नौगढ़ में प्रधान 236, क्षेत्र पंचायत 180 और सदस्य के लिए 109 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। शहाबगंज में प्रधान के लिए 447, बीडीसी 318 और पंचायत सदस्य के लिए 172 नामांकन हुए। 

धानापुर में प्रधान के लिए 510, बीडीसी के लिए 396 और पंचायत सदस्य के लिए 277 नामांकन हुए। चहनियां में प्रधान को 508, क्षेत्र पंचायत के लिए 366 और पंचायत सदस्य के लिए 101 नामांकन हुए। इसी तरह सकलडीहा में प्रधान के लिए 610, बीडीसी 519 और पंचायत सदस्य के लिए 379 नामांकन हुए। नामांकन की प्रक्रिया 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के दिन बंद रहेगी। 15 अप्रैल को नामांकन होगा। 16 व 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 18 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी होगी। तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जाएगा। नामांकन को लेकर ब्लाकों में गहमा-गहमी देखने को मिली। कई ब्लाकों में कोविड गाइडलाइन तार-तार होती दिखी। समर्थकों के चेहरे पर मास्क नहीं था। 

जिला पंचायत सदस्य के लिए 420 नामांकन
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में पांचों तहसीलों के लिए 420 नामांकन दाखिल हुए। प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। प्रत्याशियों को बैरिकेडिंग कर 200 मीटर दूर ही रोका गया। सिर्फ प्रत्याशी व प्रस्ताव को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई।

ये भी पढ़ें- कल से पहला रोज़ा रखेंगे रोज़ेदार, जानिए क्या होता है रोज़ा और क्या है इसका मक़सद 

जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन के लिए तीन आरओ की नियुक्ति की गई थी। तीन काउंटर पर नामांकन हुआ। चकिया, शहाबगंज और नौगढ़ ब्लाक से 109, सकलडीहा, धानापुर और चहनियां से 153 और सदर, बरहनी और नियामताबाद ब्लाकों में कुल 158 नामांकन हुए। अधिकांश प्रत्याशियों ने दो सेट में पर्चा दाखिल कर दावेदारी पेश की।

अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी की देखरेख में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई। नामांकन स्थल पर कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया गया। एक-एक कर प्रत्याशी और प्रस्तावकों को नामांकन कक्ष के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। इससे पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन कराया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story