चंदौली में दो अस्पतालों को 1500 एलपीएम के आक्सीजन प्लांट की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन
चंदौली। जिले के दो अस्पतालों को बुधवार को 1500 एलपीएम (लीटर पर मिनट) आक्सीजन प्लांट की सौगात मिली। मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक हजार और पीडीडीयू नगर स्थित रेलवे के लोको अस्पताल में 500 एलपीएम का आक्सीजन प्लांट शुरू हो गया। भारी उद्योग मंत्री और सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय और सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर प्लांटों का उद्घाटन किया। इससे मरीजों के इलाज में सहूलियत होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश कोरोना की लड़ाई सफलतापूर्वक लड़ रहा है। इस पर काफी हद तक विजय हासिल की जा चुकी है। कोरोना के दौरान लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया गया। वहीं दूसरे राज्यों और शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस लाने में प्रदेश सरकार ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। वैश्विक महामारी के दौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जरूरतमंदों की मदद की। उन्हें राशन, दवा, मास्क, सैनिटाइजर और जरूरी सामानों का वितरण किया। भाजपा सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए राजनीति करती है।
उन्होंने कहा कि हम सेवा ही संगठन के मूल मंत्र को लेकर प्रधानमंत्री के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सेंट्रल कालोनी में जंक्शन पर आने-जाने के लिए बन रहे दूसरे द्वार का निरीक्षण किया। रेलवे अधिकारियों ने उन्हें इसके बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गाजीपुर, सोनभद्र, मीरजापुर सहित अन्य जनपदों से जंक्शन पर आने वाले लोगों को राहत मिलेगी। लोगों को जंक्शन पर आने के लिए जीटीआर ब्रिज से होकर गुजरना पड़ता है। विधायक ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। चिकित्सकों को हिदायत दी कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।