कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे अभिकर्ता, आयोग ने जारी की गाइडलाइन

कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे अभिकर्ता, आयोग ने जारी की गाइडलाइन
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतगणना पर भी कोरोना का साया देखने को मिलेगा। कोरोना की निगेटिव जांच रिपोर्ट लेकर ही अभिकर्ता मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना स्थल के गेट पर ही स्वास्थ्य टीम इसकी जांच करेगी। जिन अभिकर्ताओं के पास रिपोर्ट नहीं होगी, उन्हें पास होने के बावजूद अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। 

कोरोना संक्रमण गंभीर चुनौती बन गया है। ऐसे में मतगणना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ेगी तो संक्रमण फैलने का खतरा भी रहेगा। इसको देखते हुए आयोग अलर्ट हो गया है। मतगणना से 48 घंटे पहले कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही अभिकर्ताओं को प्रवेश का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी होने के बाद अभिकर्ता बनाए जाने वाले प्रत्याशियों के समर्थक अपनी जांच कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। 

चिकित्सकों की टीम जांच कर लगभग एक घंटे बाद रिपोर्ट दे रही है। मतगणना स्थल पर कोरोना को लेकर विशेष एहतियात बरती जाएगी। मगतणना स्थल पर मेडिकल हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। यहां चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम आवश्यक दवाइयों व संसाधनों के साथ मुस्तैद रहेगी। मतगणना स्थल के बाहर आक्सीजन लेबल की जांच होगी। थर्मल स्कैनर से शरीर का तापमान मापा जाएगा। 

मतगणना स्थल के अंदर शारीरिक दूरी के मानक का पालन अनिवार्य होगा। मतगणना टेबल भी दो गज से अधिक दूरी पर लगाए जाएंगे। मतपेटिकाओं का सैनिटाइजेशन किया जाएगा। वहीं साबुन-पानी, सैनिटाइजर आदि का प्रबंध रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर कोरोना को लेकर विशेष एहतियात बरती जाएगी। कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही अभिकर्ताओं को अंदर प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story