आनलाइन क्लासेज होंगी प्रभावी, चंदौली में 47 विषय विशेषज्ञों का पैनल गठित

ONLINE CLASSES
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कोरोना काल में आनलाइन क्लासेज को प्रभावी बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। कक्षा नौ से 12 तक की आनलाइन कक्षाओं के सही ढंग से संचालन और पठन-पाठन को प्रभावी बनाने के लिए जिले में 47 विषय विशेषज्ञों का पैनल गठित किया गया है। विशेषज्ञ प्रत्येक कार्यदिवस में शाम चार से पांच बजे तक मोबाइल पर छात्रों के साथ संवाद करेंगे। उनके सवालों के जवाब देकर शंका समाधान करेंगे। 

डीआइओएस डॉ विनोद कुमार राय ने बताया कि कोरोना काल में स्कूल में पठन-पाठन की प्रक्रिया बाधित हो गई है। ऐसे में आनलाइन कक्षाओं को कारगर व प्रभावी बनाने की पहल के तहत विशेषज्ञ पैनल गठित करने का निर्णय लिया गया है।  जिले में 47 शिक्षकों का पैनल गठित किया गया है। अपने-अपने विषयों में दक्ष विशेषज्ञ शिक्षकों को आनलाइन क्लासेज की मानीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक कार्यदिवस में शाम के वक्त चार से पांच बजे तक बच्चों के सवालों का जवाब देने के लिए मोबाइल पर उपलब्ध रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि पैनल में शामिल शिक्षकों के नाम व मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं। बच्चे उनके नंबरों पर फोनकर सवाल पूछ सकते हैं। आनलाइन कक्षाओं के संचालन का पूरा लाभ बच्चों को नहीं मिल पाता है। कई छात्र-छात्राओं को इसमें पढ़ाया गया पाठ्यक्रम समझ में नहीं आता तो, कई के पास एंड्रायड मोबाइल न होने से आनलाइन क्लास से जुड़ नहीं पाते हैं। ऐसे में आनलाइन कक्षाओं के संचालन पर हमेशा सवाल उठते रहते हैं। विशेषज्ञ पैनल के गठन के बाद छात्र-छात्राओं की समस्या काफी हद तक दूर होगी। 

डीआइओएस डॉ विनोद कुमार राय ने बताया कि विशेषज्ञ पैनल में शामिल शिक्षक शाम चार से पांच बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में मोबाइल पर मौजूद मिलेंगे। बच्चे इनसे सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story