चंदौली में कोरोना से एक की मौत, 72 मिले नये संक्रमित, एक्टिव केस 499 

चंदौली में कोरोना से एक की मौत, 72 मिले नये संक्रमित, एक्टिव केस 499 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में कोरोना संक्रमण से रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 72 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 499 हो गई है। वहीं 16 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।  

संक्रमित की हालत गंभीर होने पर वाराणसी स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। यहां रविवार को उसकी मौत हो गई। संक्रमितों में 18 महिलाएं, 47 पुरुष, दो बालक व पांच बालिकाएं हैं। सैयदराजा से एक, चहनियां से आठ, चकिया ब्लाक से चार व नगर से एक, सदर ब्लाक के ग्रामीण इलाके से पांच, नगरीय क्षेत्र से सात, नौगढ़ तीन, 12 नियामताबाद, पीडीडीयू नगर 22, चार सकलहीडा व एक शहाबगंज का रहने वाला है। 

वहीं इसमें दो-दो लखनऊ व गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 16,751 मरीज मिल चुके हैं। इसमें 15,894 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से मौतों का सिलसिला शुरू होने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story