शराब के नशे में 112 नंबर पर फोन कर दे दी आचार संहिता उल्लंघन की फर्जी सूचना

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस तक आचार संहिता उल्लंघन की फर्जी सूचनाएं भी पहुंच रही हैं। इससे परेशान होना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला धीना थाना क्षेत्र में संज्ञान में आया है। क्षेत्र के पिपरी भैसा गांव निवासी मुकेश कुमार ने शराब के नशे में धुत होकर 112 नंबर पर फोनकर विधानसभा प्रत्याशी की ओर से मतदाताओं में पैसा बांटने की सूचना दे दी गई। इससे पुलिस हरकत में आ गई।

पुलिस मौके पर पहुंची तो सूचना गलत निकली। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को 112 नंबर पर सूचना मिली थी कि प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे बांट रहा है। आचार संहिता के उल्लंघन का मामला संज्ञान में आने पर महकमा सक्रिय हो गया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला।

आरोपित ने थोड़ी देर बाद अपना मोबाइल भी स्वीच आफ कर लिया था। स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि सूचना देने वाला व्यक्ति हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है। अक्सर लोगों के साथ विवाद करता रहता है। काफी देर बाद आरोपित का मोबाइल चालू हुआ तो पुलिसकर्मियों ने उससे बात की।

आरोपित पुलिस से भी उलझ गया। उसने कहा कि डायल 112 पर फोन कर रोज फर्जी सूचना दूंगा, जो करना हो कर लो। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को बुधवार को उसके घर से पकड़ा। एसओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि भ्रामक सूचना देकर पुलिस को बेवजह परेशान करने वाले आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा। कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story