DM के निर्देश पर चंदौली जनपद में आबकारी और पुलिस विभाग ने चलाया सघन अभियान, जांची हर शराब की दुकान 

CHANDAULI SHARAAB CHHAPEMAARI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। प्रदेश के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी है। इसको लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर राजस्व, पुलिस और प्रशासनिक टीम ने शनिवार को अभियान चलाकर शराब की दुकानों में छापेमारी की।

इस दौरान स्टाक रजिस्टर का अवलोकन किया। साथ ही दुकान में मौजूद स्टाक का भी मिलान किया गया। दुकानदारों को मिलावटखोरी न करने की हिदायद दी गई। 

सदर एसडीएम संजीव कुमार के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित माडल शाप व अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान दुकान में मौजूद स्टाक का मिलान किया। हालांकि जिले में कहीं गड़बड़ी नहीं मिली। दुकानदारों को नकली शराब की बिक्री न करने की हिदायत दी गई। सदर एसडीएम ने कहा, नकली शराब की बिक्री कदापि न करें। इसकी शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

दुकानों का लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। दुकानों पर कोविड प्रोटोकाल का भी बखूबी पालन कराएं। बिना मास्क लगाकर आने वालों को शराब न दें। कोई भी विक्रेता अथवा सेल्समैन दुकान में बिना मास्क के मौजूद न रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story